
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत आस पास के विद्यालय मे बस में जानवरों की तरह बच्चे ढोये जा रहे हैं स्कूल बस में मानक से अधिक बच्चों को ले जाना एक गंभीर सुरक्षा की चिंता है
नियमों के अनुसार स्कूल बस में बच्चों की संख्या उनके बैठने की क्षमता से अधिक नहीं होनी चाहिए और किसी भी बच्चे को फर्श पर खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं है बसों में अग्निशमन यंत्र प्राथमिक चिकित्सा किट और खिड़कियों पर ग्रिल जैसे सुरक्षा उपकरण होने चाहिए
लेकिन तस्बीर मे दिख रही विद्यालय की बस जो परिवहन के नियमों व कानून को ताख पर रखकर धड़ल्ले से बच्चों को जानवरों की तरह ढोये जा रहे
जहां उत्तर प्रदेश सरकार जिला अधिकारी व परिवहन विभाग बच्चों को लेकर सख्त है वही ऐसे विद्यालय संचालक सारे नियमों कानून की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है
अब देखना है किक्या संबंधित प्रशासन ऐसे विद्यालय संचालक पर क्या कार्यवाही करती है या ठंडे बस्ते में सिमट रह जाती है