
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के पिनाक मंडपम में सेनानायक पंकज कुमार पाण्डेय, (IPS) के उपस्थित में ब्रह्मकुमारी परिवार के बहनों सरोज दीदी,चन्दा दीदी,ओ0एन0 उपाध्याय,साधना बहन, मधु,स्नेहा,नेहा,रचना ब्रह्मकुमार अभिनन्दन भाई और एम० डी० पाल भाई, के द्वारा वाहिनी में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नागरिक पुलिस के 600 रिक्रूट आरक्षियों एवं वाहिनी में जवानों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध तिलक कर मुंह मीठा कर के आरक्षियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। इस आयोजन में ब्रह्म कुमारी सरोज दीदी के द्वारा जवानों को संबोधित करते हुए बताया यह परमात्मा की राखी बाधी जा रही रक्षाबंधन पर भाई अपने बहनों को कुछ देते है आप अपने इन अध्यात्मिक बहनों को एक उपहार के रुप में अपनी एक बुराई को दान में दे दीजिए और उसे कभी न दोबारा ले,सभी जवानों द्वारा एक पर्ची पर लिख कर एक बॉक्स में दान किया गया,अंत में सेनानायक महोदय द्वारा ब्रह्म कुमारीज परिवार का आभार प्रगट करते हुए सभी जवानों को रक्षा बंधन की शुभकामनाए दी गई, संपूर्ण कार्यक्रम में सम्मिलित सहायक सेनानायक मोहम्मद फाजिल सिद्दीकी,सूबेदार मेजर श्री मुख्तार यादव आरटीसी प्रभारी श्री सुधीर कुमार सिंह,पीसी बृजेश कुमार राय एवं अन्य अधिकारि/कर्माचारी उपस्थित रहे।