
न्यूज़ खबर इंडिया
चंदवक जौनपुर। क्षेत्र के चंदवक पुरानी बाजार में बीती रात हौसला बुलंद चोरों ने प्राचीन दुर्गा मंदिर में चोरी कर कीमती जेवरात लेकर चंपत हो गए।
विदित हो कि रोजान्तर की भांति बाजारवासी मंदिर में पूजा कर अपने घर चले गए आधी रात बाद चोर मंदिर का दरवाजा खोले बिना मूर्ति पर चढ़े कीमती जेवरात निकाल फरार हो गए। सुबह जब लोग पूजा करने मंदिर गए तो मूर्ति से गायब जेवरात देख पैरों तले से जमीन खिसक गई।देखते ही देखते चोरी की घटना आग की तरह बाजार में फैल गई और लोगो की भीड़ मंदिर पर लग गई भीड़ से किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके ए वरदात पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई