
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। “किसान सिर्फ खेत नहीं जोतता, वो देश की अर्थव्यवस्था की नींव भी मजबूत करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्नदाता को आर्थिक संबल और सामाजिक सम्मान दोनों देकर ऐतिहासिक कार्य किया है।” — यह कहना था प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीशचंद्र यादव का, जो शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
मंत्री ने कहा कि किसान सूरज से पहले उठकर देश की समृद्धि के लिए दिन-रात मेहनत करता है। उसकी मेहनत को सम्मान और सहायता देना मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। उन्होंने यह भी कहा कि “जब किसान समृद्ध होता है, तब राष्ट्र प्रगति करता है।”
विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ‘प्रिंशू’ ने कहा कि “देश की आत्मा अगर कोई है तो वह अन्नदाता किसान है। प्रधानमंत्री ने उन्हें सिर्फ राशि नहीं, बल्कि सम्मान और आत्मबल दिया है।”
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. रामसूरत मौर्य सहित अन्य वक्ताओं ने किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का विवरण प्रस्तुत करते हुए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।