
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर, पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने शहर में जोरदार रोष मार्च निकाला।
यह मार्च अम्बेडकर तिराहा से प्रारंभ होकर जोगियापुर, ओलंदगंज, जेसीज चौराहा, रोडवेज व विकास भवन होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचा, जहां जनसभा आयोजित कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया।
मार्च के दौरान शिक्षकों और कर्मचारियों ने “एक युद्ध – निजीकरण के विरुद्ध”, “पुरानी पेंशन बहाल करो”, “कर्मचारियों का हक दो” जैसे नारों के साथ सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया।
इस मार्च मे अमित सिंह, डॉ. अतुल प्रकाश यादव, अनिल यादव, राम मूरत यादव, संजय चौधरी, शिव कुमार यादव, सुजीत सिंह, बृजेश त्रिपाठी, संजय सिंह, आशीष कुमार श्रीवास्तव, डॉ. उपेन्द्र सिंह, नंदकिशोर सिंह सहित अन्य संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए।