
न्यूज़ खबर इंडिया
आजमगढ़ कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लखमीपुर पेट्रोल पंप के समीप एनएच-28 पर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान तमरुआ गांव निवासी विनोद निषाद (28) पुत्र टिल्ठू निषाद के रूप में हुई
वह सुबह बाइक से घर से निकला था, तेल भराने और कुछ कागजात ऑनलाइन कराने के लिए। पेट्रोल पंप से करीब 100 मीटर पूर्व उसकी क्षतिग्रस्त लाश सड़क किनारे डिवाइडर के पास पड़ी मिली, जबकि पास ही स्टार्ट हालत में बाइक खड़ी थी। ग्रामीणों का अनुमान है कि विनोद लघुशंका के बाद सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई मनोज निषाद ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। मृतक पांच भाइयों और एक बहन में तीसरे नंबर का था, दो बच्चों का पिता था और लुधियाना में सिलाई-कढ़ाई का कार्य करता था।