
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता अर्पिता
चंदवक (जौनपुर)। जिले के चंदवक बाजार में शुक्रवार को दो छात्राओं के बीच हाथापाई हो गई। दोनों छात्राएं राष्ट्रीय विद्या मंदिर से छुट्टी के बाद घर लौट रही थीं। किसी बात को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते हाथापाई और बाल खींचने तक पहुंच गई। झगड़े के दौरान एक छात्रा बेहोश हो गई।
अचानक हुई इस घटना से सड़क पर दोनों ओर जाम लग गया। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सूचना के बाद करीब एक घंटे देर से पहुंची 112 पुलिस टीम तक मामला समाप्त हो चुका था। कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है, शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।