
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर,। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के रिजवी मोहल्ला निवासी शंभू गौतम (45 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सब्ज़ी लेने निकले शंभू की लाश गोमती नदी से बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, शंभू गौतम पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र, 27 जुलाई की रात करीब 8 बजे अपनी पत्नी अनीता से कहकर सब्ज़ी लेने घर से निकले थे। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजन पहले उन्हें आस-पास खोजते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
अगले दिन भी दिनभर तलाश के बाद जब शंभू का कोई पता नहीं चला तो उनके छोटे भाई विजय ने भाभी अनीता को साथ लेकर नगर कोतवाली में गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस ने भी अपनी ओर से खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली।
इसी बीच, 1 अगस्त की शाम केराकत थाना क्षेत्र के नरहन घाट पर गोमती नदी में एक व्यक्ति की लाश उतराई मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो उसकी पहचान शंभू गौतम के रूप में हुई। शव मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
नगर कोतवाली व केराकत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार भी जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली।
हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि शंभू की मौत हादसा थी या इसके पीछे कोई साजिश है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है