
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (MACT) में शुक्रवार को सहायक लेखाकार पद से सेवानिवृत्त हुए राज नारायण यादव के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में न्यायिक एवं अधिवक्ता समुदाय ने भावभीनी विदाई देते हुए उनके अब तक के सेवाकाल को अनुकरणीय बताया।
इस अवसर पर अधिकरण के न्यायाधीश मनोज कुमार अग्रवाल ने श्री यादव के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें “अधिकरण का फाउंडेशन स्टोन” बताया। उन्होंने कहा कि 2020 में ट्रिब्यूनल की स्थापना से लेकर सेवानिवृत्ति तक राज नारायण यादव की सेवाएं बेहद सराहनीय रहीं। वे न सिर्फ कर्तव्यनिष्ठ थे, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में भी दक्षता के प्रतीक थे।
समारोह के दौरान अधिवक्ताओं द्वारा श्री यादव को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया तथा उन्हें अंगवस्त्र, भगवद गीता और रुद्राक्ष माला स्मृति स्वरूप भेंट की गई। अधिवक्ताओं ने उन्हें कर्तव्यपरायणता, ईमानदारी और निष्पक्ष व्यवहार का प्रतीक बताया।
समारोह का सफल संचालन अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने श्री यादव के साथ बिताए कार्यकाल को स्मरण करते हुए भावनात्मक शब्दों में उन्हें विदाई दी।
नए सहायक लेखाकार के रूप में दीवानी न्यायालय के सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री हौसला प्रसाद तिवारी ने पदभार ग्रहण किया।