
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर सिकरारा थाना क्षेत्र में शारदा सहायक नहर से एक महिला का शव बरामद हुआ है। शेरवां दुदौली पुल पर मंगलवार को दोपहर ग्रामीणों ने महिला का शव देखे जाने के बाद वहां भारी भीड़ एकत्र हो गयी। किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सिकरारा पुलिस फोर्स शव को नहर से निकालकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं
लग सका। शव निर्वस्त्र अवस्था में है और लाल रंग का हो गया है। घटनास्थल पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि शव काफी पुराना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।