
न्यूज़ खबर इंडिया
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए घर से निकली युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने हरिहरपुर गांव निवासी आशीष सोनकर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
मामला गुरुवार सुबह लगभग सात बजे का है, जब युवती शौच के लिए खेत की ओर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में आरोपी ने उसे रोक लिया और अश्लील हरकतें करते हुए छेड़खानी शुरू कर दी। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है, लेकिन सामाजिक दबाव के कारण वह अब तक चुप रही। इस बार जब हद पार हुई तो उसने परिजनों को पूरी बात बताई और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और मामले की जांच जारी है।