
न्यूज़ खबर इंडिया
गाज़ीपुर भाँवरकोल क्षेत्र में भयंकर बाढ़ आयी हुई है।
जन जीवन अस्त ब्यस्त हो चुका है । शेरपुर में श्मशान घाट की तरफ जाने वाला रास्ता बाढ़ के भयंकर दबाव को झेल नही पाया और बीच में से टूट गया। पानी आर पार बहने लगा।
श्माशन घाट और प्रतिदिन गंगा स्नान हेतु ग्रामीणों के लिए यही एक मार्ग सुलभ है जिसके टूटने से लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड रही
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि देखते ही देखते पूरा रोड पानी में समा गया और पानी गाँव के बिल्कुल समीप आबादी क्षेत्र की गलियों में चक्रमण कर रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि यदि बाढ़ की रफ़्तार कम न हुई तो आबादी क्षेत्र मे लोगों के घरों में भी पानी घुसना अंदेशा है।