
न्यूज़ खबर इंडिया
गाज़ीपुर मनुवापुर चौकिया बाजार से हरिहरपुर, कनरी, औरंगाबाद, चौकिया, खावपुर आदि गांवों को जोड़ने वाली सड़क बदहाल है। ग्रामीण काफी समय से इसके निर्माण की मांग कर रहे हैं। बुधवार को समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष दिनेश सिंह यादव की अगुआई में ग्रामीणों ने बदहाल सड़क पर धान रोप कर विरोध प्रदर्शन किया। सपा नेता ने कहा कि मुख्य मार्ग की दशा बेहद खराब है। सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों में बारिश का पानी भरा है। इस वजह से आए दिन दोपहिया वाहन सवार गिरकर घायल हो जाते हैं।उन्होंने कहा कि सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भी दिया जा चुका है लेकिन किसी स्तर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। समस्या की वजह से क्षेत्रीय ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।