
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर जिला कलक्ट्रेट में जिला अधिकारी की मौजूदगी में स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने प्रशिक्षु आरक्षियों को राखी बाँधकर उनके उज्ज्वल भविष्य एवं सुरक्षित जीवन की कामना की।
जिला अधिकारी महोदय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह पर्व भाई-बहन के अटूट रिश्ते, आपसी स्नेह और सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक है व इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए इसे सामाजिक एकता और परंपराओं के संरक्षण का एक सुंदर उदाहरण बताया। राखी बंधवाकर प्रशिक्षु आरक्षियों ने छात्राओं को हर परिस्थिति में सुरक्षा एवं सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस दौरान अन्यअधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहे।