
न्यूज़ खबर इंडिया
आजमगढ़। जनपद के सठियांव गांव में रविवार क़ो 15 वर्षीय किशोर नीरज बासफोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। नीरज, जो सठियांव निवासी सुबास बासफोर का पुत्र था, अपने दोस्तों विकास, सुरेंद्र और निरंजन के साथ दोपहर करीब 12 बजे ब्लॉक परिसर में बने तालाब में नहाने गया था।
नहाते समय नीरज का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। साथ में नहा रहे दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। देखते ही देखते नीरज पानी में डूब गया। दोस्तों ने आसपास के लोगों को सूचना दी, लेकिन सरोवर की गहराई के कारण कोई मदद के लिए आगे नहीं आया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर को निकालने का प्रयास शुरू किया। इसी बीच असमर खान अपने साथियों के साथ पहुंचे औरतालाब में कूदकर नीरज को बाहर निकाला। सठियांव स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. ए.एन. राय ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉ. राय ने बताया कि लंबे समय तक पानी में रहने के कारण नीरज की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।