
न्यूज़ खबर इंडिया
चंदवक जौनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर मोढइला नहर पुल के पास अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने से ट्रैक्टर के परखंच्चे उड़ गए वहीं चालक बाल बाल बच गया
प्राप्त जानकारी अनुसार माँ बैष्णवी बिल्डिंग मटेरियल चंदवक की ट्रैक्टर दानगंज वाराणसी से सरिया लाद कर चंदवक आ रहा जैसे ही मोडइला नहर पुलिया के पास पहुंचा ही था कि चंदवक की तरफ से तेज रफ्तार वाराणसी की तरफ जा ट्रेलर मे जोरदार टक्कर हो गयी
टक्कर इतनी जोरदार हुई की ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए वही चालक बाल बाल बच गया ट्रेलर चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया देखते ही देखते दोनों तरफ कार्यों की लंबी जाम लग गई सड़क पूरा अवरोध हो गया
सूचना पर पहुंची चंदवक पुलिस किसी तरह ट्रैक्टर क़ो बीच सड़क से हटवा कर जाम छुड़ाने मे जुटी रही