
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को एक हृदयविदारक घटना में 70 वर्षीय वृद्ध ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह घटना दोपहर लगभग 12:35 बजे संदहा गांव के पास वाराणसी-फैजाबाद रेलमार्ग पर हुई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान हरिलाल (पुत्र अज्ञात), निवासी लपरी गांव के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, वृद्ध शुक्रवार सुबह बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गए थे। दोपहर लगभग 1 बजे ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक वृद्ध का शव संदहा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा है।
सूचना पाकर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान हरिलाल के रूप में हुई। अपने परिजन की क्षत-विक्षत लाश देख परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर भीड़ एकत्र हो गयी
रेलवे पुलिस प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि “शाहगंज की ओर से आ रही गोदान एक्सप्रेस (11056) के सामने वृद्ध ने छलांग लगाई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।” पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।