
न्यूज़ खबर इंडिया
गाज़ीपुर जंगीपुर थाना क्षेत्र के सरैली उर्फ पहेतियां चट्टी पर बुधवार को ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने यादवमोड़- हंसराजपुर मार्ग को जाम कर कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने समझा- बुझाकर 30 मिनट बाद जाम समाप्त कराया। जंगीपुर थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि गुम्मा गांव निवासी बीरबल (20) साइकिल से पहेतिया बाजार बीज लेने जा रहा था। सरैली उर्फ पहेतियां चट्टी पर दोपहर बाद साढ़े तीन बजे पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल में धक्का मार दिया। हादसे में युवक साइकिल सहित सड़क पर गिर पड़ा। हादसे के बाद चालक भागने की फिराक में ट्रक का अगला पहिया साइकिल सहित गिरे युवक पर चढ़ाते हुए आगे बढ़ गया। ग्रामीणों के पहुंचने के बाद चालक ट्रक छोड़ भाग गया। आक्रोशित ग्रामीण चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए यादवमोड़- हंसराजपुर मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस के समझाने के बाद शाम चार बजे जाम समाप्त हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।