
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी। “वाराणसी से PM मोदी का बड़ा ऐलान: किसानों को मिला तोहफा, पडोसी देश को चेतावनी!”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तकरीबन 2200 करोड़ रुपए की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने देश के अन्नदाता किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें ऐसे उत्पाद खरीदने चाहिए जो भारत में बने हों—जिनमें किसी भारतीय का परिश्रम और पसीना शामिल हो। उन्होंने ‘लोकल फॉर वोकल’ मंत्र को दोहराते हुए देशवासियों से मेक इन इंडिया उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की।
पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि, “हमारे घरों में जो भी नया सामान आए, वह स्वदेशी हो—यही आज का संकल्प होना चाहिए।”
प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को महादेव के आशीर्वाद और जनता के समर्पण को समर्पित करते हुए कहा,
“मैंने देश की बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का वादा किया था, जो अब पूरा हुआ है। अगर दुश्मन देश ने दोबारा कोई दुस्साहस किया, तो भारत की मिसाइलें आतंक के अड्डों को मिटा देंगी।”
उन्होंने कहा कि भारत पर आंख उठाने वाला दुश्मन पाताल में भी छिप नहीं पाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर ने आत्मनिर्भर भारत की रक्षा क्षमताओं को दुनिया के सामने साबित कर दिया है। देश में बनी मिसाइलें, ड्रोन और एयर डिफेंस सिस्टम आज भारत की ताकत बन चुके हैं। पीएम ने तंज कसते हुए कहा, “अब तो पाकिस्तान में इतना खौफ है कि ब्रह्मोस की आवाज भी उन्हें नींद से जगा देती है।”
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर के करोड़ों किसानों के लिए 200500 करोड़ रुपए की राशि की 20वीं किस्त जारी की।इसके साथ ही उन्होंने दालमंडी परियोजना का भी शुभारंभ किया और कहा कि इससे बाबा विश्वनाथ मंदिर तक एक और सुंदर और सुलभ मार्ग विकसित होगा, जो श्रद्धालुओं की सुविधा को और बेहतर बनाएगा।