
न्यूज़ ख़बर इंडिया
जौनपुर गौराबादशाहपुर थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने विश्व जोन/प्रदेश/देश का मान बढ़ाने वाले कुश्ती खिलाड़ी आरक्षी विशाल साहनी को सम्मानित कर बधाई दी गई थानाध्यक्ष ने माला पहना कर और अंग वस्त्र देकर सम्मान किया विशाल मूल रूप से मऊ जनपद के रहने वाले है और वाराणसी जोन की तरफ से कुश्ती लड़ते है बर्मिघम अमेरिका में आयोजित विश्व पुलिस गेम्स कुश्ती प्रतियोगिता में विशाल ने जापान मंगोलिका और पाकिस्तान और अमेरिका के पुलिस के जवान को आसमान दिखा कर गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया इस अवसर पर रोहित श्रीवास्तव ,सुजीत सिंह, राजेश्वर यादव कृष्कान्त यादव गोलू, संदीप गौड़ आदि मौजूद रहे