उत्तरप्रदेश

यूपी विधानमंडल सत्र : … केवल औपचारिकता न हो-मायावती

यूपी विधानमंडल सत्र : … केवल औपचारिकता न हो-मायावती

न्यूज़ खबर इंडिया

उत्तर प्रदेश.   विधानमंडल के सोमवार से शुरू हुए मानसून सत्र को लेकर बसपा प्रमुख एवं पूर्व सीएम मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सत्र भले ही संक्षिप्त हो, लेकिन यह सिर्फ औपचारिकता पूरी करने तक सीमित न रहे। इसे प्रदेश और जनहित में सार्थक रूप से उपयोग किया जाए। इसके लिए सरकार और विपक्ष दोनों को राजनीतिक स्वार्थ, द्वेष और कटुता त्यागकर आगे बढ़ना होगा।

मायावती ने संसद के मानसून सत्र पर भी टिप्पणी की और कहा कि यह पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से नहीं चल पा रहा है, जिससे जनता की अपेक्षा के अनुसार जरूरी कार्य नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वजह से देश और जनता के ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर चर्चा न हो पाने से लोगों में चिंता स्वाभाविक है।

उन्होंने अमेरिकी टैरिफ के भारतीय व्यापार पर संभावित नकारात्मक असर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह देश की अर्थव्यवस्था और विकास के लिए गंभीर खतरा है। इस विषय पर संसद में गहन विचार-विमर्श की आवश्यकता है, क्योंकि यह देश के “अच्छे दिन” से जुड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा है। इसे हल्के में लेकर भविष्य को दांव पर नहीं लगाया जा सकता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!