उत्तरप्रदेशगाज़ीपुर

5.74 करोड़ रुपये के अवैध मादक पदार्थ को पुलिस ने किया नष्‍ट  

5.74 करोड़ रुपये के अवैध मादक पदार्थ को पुलिस ने किया नष्‍ट  

 

  • न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता 
  •  गाजीपुर पुलिस द्वारा विनष्टीकरण कराये गये कुल 84.659 किग्रा अवैध मादक पदार्थ (अवैध गांजा,हेरोइन, नशीला पाउडर ) जिसकी अनुमानित कीमत करीब रु0 05 करोड़ 74 लाख 46 हजार 625 रु है। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के नेतृत्व में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी (DDC) द्वारा मादक पदार्थों के कुल 13 अभियोगों से संबंधित माल का निस्तारण/विनिष्टीकरण कराया गया। जनपद के 05 थानों(जीआरपी थाना गाजीपुर सिटी, दुल्लहपुर, भूड़कुड़ा, सादात, जमानियाँ) पर पंजीकृत कुल 13 अभियोगों से सम्बंधित कुल 84.659 किग्रा (अवैध गांजा,हेरोइन, नशीला पाउडर) का कराया गया विनष्टीकरण। जनपद गाजीपुर के थाना कासिमाबाद क्षेत्रांतर्गत स्थित Silicon welfare society Waste treatment plant के इन्सिनेटर द्वारा कराया गया निस्तारण/विनिष्टीकरण। विनष्टीकरण किये गये मादक पदार्थों की कुल अनुमानित कीमत करीब रु0 05 करोड़ 74 लाख 46 हजार 625 रु है। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन में जनपद के विभिन्न थानों पर अवैध मादक पदार्थों के संबंधित पंजीकृत अभियोग से संबंधित माल के निस्तारण हेतु मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी (DDC) द्वारा मादक पदार्थों, स्वापक औषधियों, मनःप्रभावी पदार्थों और नियंत्रित पदार्थों के निस्तारण की कार्यवाही के क्रम में दिनांक 24.09.2025 को जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा जनपद के 05 थानों पर अवैध मादक पदार्थों से संबंधित पंजीकृत कुल 13 अभियोगों से सम्बंधित कुल 84.659 किग्रा (अवैध गांजा,हेरोइन, नशीला पाउडर) का विनष्टीकरण मानक के अनुसार जनपद गाजीपुर के थाना कासिमाबाद क्षेत्रांतर्गत स्थित Silicon welfare society Waste treatment plant के इन्सिनेटर के माध्यम से कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!