बरेका में “संडे ऑन साइकिल“अभियान का भव्य आयोजन
बरेका में "संडे ऑन साइकिल“अभियान का भव्य आयोजन

“फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज” का संदेश लेकर सड़कों पर उतरे अधिकारी एवं कर्मचारी
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में आज सुबह तड़के “संडे ऑन साइकिल” (“Sunday on Cycle”) अभियान के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य एवं फिटनेस को बढ़ावा देने हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों तथा खेल संघ के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली का शुभारंभ प्रातः 6:00 बजे बरेका गोल्फ कोर्स गेट से हुआ। प्रतिभागियों ने निर्धारित मार्गों—रेल सुरक्षा पोस्ट,कुंदन तिराहा, पूर्वी रेलवे कॉलोनी, केंद्रीय चिकित्सालय, होते हुए बास्केटबॉल ग्राउंड सहित बरेका के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरते हुए फिटनेस का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एवं अध्यक्ष, बरेका खेल संघ श्री एस.के. श्रीवास्तव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया और उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि—
नियमित व्यायाम एवं साइकिल चलाना न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह प्रदूषण कम करने और पर्यावरण संरक्षण का भी महत्वपूर्ण माध्यम है।
कार्यक्रम का उद्देश्य “फिट इंडिया मूवमेंट” के तहत प्रत्येक नागरिक को प्रतिदिन आधा घंटा शारीरिक व्यायाम के लिए प्रेरित करना है।
कर्मचारियों, अधिकारियों,बच्चों, महिलाओं और रेल सुरक्षा बल के जवान,बरेका खेल अकादमी के प्रशिक्षु खिलाड़ियों, प्रशिक्षक,भारत स्काउट गाइड के सदस्यों की भागीदारी ने इस रैली को और भी खास बना दिया। उत्साह से भरपूर इस आयोजन ने पूरे परिसर को फिटनेस एवं स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन एवं विपणन एवं महासचिव बरेका खेलकूद संघ श्री सुनील कुमार, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर, विद्युत, श्री अनुराग गुप्ता, प्राचार्य प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र श्री राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय सिंह दुर्गा, सहायक रेल सुरक्षा आयुक्त श्री जे. पी. मौर्या,
जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार, रेल सुरक्षा बल निरीक्षक श्री के. के. सिंह, वरिष्ठ कोच बास्केटबॉल, श्री राजू यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।