
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के मंगरा कंपोजिट स्कूल के बाहर कक्षा आठ के छात्र आदित्य पटेल के अपहरण के प्रयास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच की, लेकिन यह अफवाह झूठी निकली।
पुलिस जांच में सामने आया कि 13 सितंबर को छात्र आदित्य पटेल कबड्डी मैच देखने गया था। डर और भयवश उसने परिजनों से अपहरण प्रयास की झूठी कहानी बताई, जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया।
बरसठी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपहरण का कोई प्रयास नहीं हुआ है और वायरल वीडियो भ्रामक है। पुलिस ने अफवाह फैलाने से बचने की अपील की है।