
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-06/09/2025 को मु0अ0स0-524/25 धारा-304(2) बीएनएस थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्तगण के परिजनो को बास्ते पूछताछ थाना पर बुलाया गया जिसमें अभियुक्तों के बारे में पूछा गया तो ज्ञात हुआ कि छीनी हुई मोबाइल व छिनैती में प्रयुक्त मोटरसाइकिल गांव में ही रामकीरत के घर के पास जोनरी के खेत मे छुपा कर रखा है इस सूचना पर सरायख्वाजा पुलिस टीम दोनों परिजनों के साथ रामकीरत के घर के बगल स्थित जोनरी के खेत मे पहुंचे जहाँ लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UP 62 DD 0112 अपाचे सफेद व लाल रंग की पट्टी वाली बरामद हुई, बरामद मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस लेते हुए छीनी गई मोबाइल रियल-मी कंपनी का imei न0 868218078962577 भी बरामद हुआ। दोनों अभियुक्त विवेक यादव उर्फ सोनू व रामकीरत यादव पुत्र विश्राम यादव को उनके किये जुर्म धारा-304(2),317(2),61(2) बीएनएस से अवगत कराते हुए पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।