चोरी से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता- चाँदवक जौनपुर
पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक-15.02.2025 को वादी जय प्रकाश सिंह पुत्र स्व0 राममूर्ति सिंह नि0 मुरखा थाना चंदवक जौनपुर द्वारा खुद के सगे भाई राघवेन्द्र के घर मे अज्ञात चोरो द्वारा घरेलू सामान बैटरी व सिलेन्डर चुरा लेने के सम्बन्ध मे प्राप्त प्रार्थना पत्र पर मु0अ0सं0 32/2025 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात चोर नाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया विवेचनोपरान्त धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गयी व अभियुक्तगण 1.दीपक चौधरी पुत्र राम नरेश चौधरी ग्राम रतनूपुर कदमापुर थाना चन्दवक जौनपुर, 2. किशन कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम लेबरुआ थाना चन्दवक जौनपुर का नाम प्रकाश मे लाया गया ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
उ0नि0 रामकुमार ओझा मय हमराह हे0का0 बृजभूषण यादव दिनांक-23.09.2025 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त किशन कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी लेवरुआ थाना चंदवक जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कर अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।