
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर शहर के ईशा हॉस्पिटल में पित्त की थैली की पथरी के ऑपरेशन के दौरान महिला डॉक्टर की हालत बिगड़ने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन करने वाले डॉ. रजनीश श्रीवास्तव और उनकी पत्नी ने गंभीर लापरवाही बरती।
परिवार के अनुसार ऑपरेशन के दौरान नस कट जाने से मरीज की लगातार ब्लीडिंग हो रही थी, लेकिन डॉक्टर समय पर नियंत्रण नहीं कर पाए। हालत बिगड़ने के बाद मरीज को देर रात लखनऊ के निजी अस्पताल में रेफर किया गया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज के नाम पर पैसा वसूला गया और गंभीर लापरवाही बरती गई। उन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने की कोशिश की।