
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर फ़िल्म स्टार गोविंदा की मशहूर फिल्म की तर्ज पर एक युवक ने आपने दो दो पत्नीयों क़ो अलग अलग जगहों रखा था पर एक दिन दोनों आमने सामने हो गयी जिससे उसका भांडा फुटगया
ऐसा ही मामला जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है। यहां एक युवक ने गुपचुप तरीके से दो शादियां कर रखी थीं—एक पत्नी घर पर रहती थी, जबकि दूसरी वाराणसी में। दोनों ही महिलाओं से उसे दो-दो बच्चे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक ने पहली शादी परिवार की रज़ामंदी से की थी, और यह पत्नी गांव स्थित घर में रहती है। दूसरी शादी उसने परिवार से छुपाकर अपनी मर्जी से शादी की थी और वह वाराणसी में रहती थी। दूसरी पत्नी को उसने यह कहकर बहलाया था कि “घरवाले नाराज़ हैं, जल्द ही मना कर तुम्हें घर ले आऊंगा।”
मामला तब बिगड़ा जब वाराणसी वाली पत्नी को पति की दूसरी शादी की सच्चाई पता चल गई। गुस्से में वह सीधे गांव पहुंच गई, जहां दोनों पत्नियां आमने-सामने हो गईं और विवाद बढ़ता चला गया। स्थिति तनावपूर्ण होते देख मामला थाने तक पहुंच गया।
थाने में कानूनी शिकंजा में फंसता देख युवक ने दोनों पत्नियों को साथ रखने की बात कही। उसने पुलिस और परिजनों के सामने यह ऐलान किया कि वह दोनों को बराबर का अधिकार, प्यार और खर्च देगा। सभी पक्षों की आपसी सहमति के बाद मामला सुलझा
लोगो दबी जुबान कह रहे है कि युवक दो पत्नियों को एक ही घर में किस तरह संभाल पाता है। समाज में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।