
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर। गत 25 अगस्त कोमछलीशहर पड़ाव पर अतिवृष्टि के दौरान करंट लगने से ई-रिक्शा चालक शिवा गौतम निवासी कुल्हनामऊ की मौत हो गई थी। घटना के बाद शासन द्वारा स्वीकृत सहायता राशि जिला प्रशासन की पहल पर उनके परिजनों के खाते में भेजी जानी थी, लेकिन त्रुटिवश यह राशि किसी अन्य खाते में स्थानांतरित हो गई।
जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल खाते में संशोधन के निर्देश दिए। प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को यह सहायता राशि शिवा गौतम के स्वजन के खाते में अंतरित कर दी गई।
डीएम ने कहा कि ऐसे प्रकरण अत्यंत संवेदनशील होते हैं, इसलिए त्रुटि संज्ञान में आते ही त्वरित कार्रवाई की गई और मृतक के परिजनों तक आर्थिक सहायता पहुंचा दी गई है।