
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक-15.09.2025 को पुल्लू यादव S/0 स्व0 राजपत यादव निवासी ग्राम मठियां ( छातीडीह ) थाना जलालपुर जनपद जौनपुर के लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 331/25 धारा 305,331(4) BNS पंजीकृत किया गया, बाद बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317 BNS की बढोत्तरी की गयी।
गिरफ्तारी का विवरण-
प्र0नि0 जलालपुर के नेतृत्व में जलालपुर पुलिस टीम द्वारा नायरा पेट्रोल पम्प से त्रिलोचन बाजार जाने वाले रास्ते पर रेहटी तिराहे से 1.जितेन्द्र उर्फ खरपत्तू पुत्र राज कुमार गौतम निवासी ग्राम मझगांवा कला थाना जलालपुर जनपद जौनपुर व 2. विनोद सोनकर पुत्र चहेतू सोनकर निवासी ग्राम मझगांवा कला थाना जलालपुर जनपद जौनपुर को कुल 1640 रू0, कैश गुटका 25 पुड़िया तथा 25 पुड़िया जर्दा, 2 बसुली, 01 रम्मा, 02 छिन्नी, 01 रूखानी, 01 पिलास (चोरी करने का उपकरण) एवं 1.500 कि0ग्रा0 छुहाड़ा, 1.450 कि0ग्रा0 मूंगफली व 01 आटो (चोरी के पैसे से क्रय किया हुआ) के साथ पुलिस हिरासत में लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ विवरण-
अभियुक्तगण से पूछताछ पर बता रहे है कि दिनांक-14.09.2025 के आधी रात में पराऊगंज बजार स्थित पुल्लु यादव के दुकान के पिछे छत का पटिया इसी छिन्नी हथौड़ी व रम्मा से उखाड़ कर दुकान मे घुस कर उनके काउण्टर में रखा हुआ 85000.00 रू0 मय 1 व 2 रूपया का सिक्का व दुकान में रखा हुआ छोहाड़ा व मुगफली का दाना व कैश गुटखा मय जर्दा चोरी किये थे, प्राप्त 85000.00 रूपया मय सिक्का हम लोग आपस में बराबर बराबर 42500, 42500 रूपये बाट लिए, उसी चोरी के अपने हिस्से के रूपए से यह तीन पहिया टेम्पो टीवीएस कम्पनी का 30000 रूपया जामा कर टीवीएस एजेन्सी बलुआ घाट जौनपुर से दिनांक-15.9.2025 को खरीद लिया तथा शेष पैसे का कम्पनी द्वारा लोन पास कराया गया उसी पैसे में से जो सिक्का बचा हुआ है ये आप लोग मेरे पास से बरामद किये है।