कैंट स्टेशन पर महिलाओं से छेड़खानी का मामला पकड़ा तूल
24 घंटे में कार्रवाई नहीं तो सड़कों पर उतरेगा युवा फाउंडेशन

न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का कैंट स्टेशन जहाँ रोजाना हजारों यात्री आते-जाते हैं, वहाँ महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें आम बात बन चुकी हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि तमाम शिकायतों और घटनाओं के बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। बता दे , युवा फाउंडेशन की अध्यक्ष सीमा चौधरी ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि 3 सितंबर को स्वयं उनके साथ कैंट स्टेशन के सामने अश्लील हरकत की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि स्टेशन और उसके आसपास असामाजिक तत्व बेखौफ घूम रहे हैं और महिलाओं के साथ आए दिन अभद्रता करते हैं, लेकिन पुलिस न तो गश्त बढ़ा रही है और न ही कार्रवाई कर रही है। कहा जाय तो कैन्ट स्टेशन के पास घुमकर बेस्यावृत्ति करने वाली कुछ महिलाओं के कारण सरीफ महिलाओं का वहाँ से चलना मुश्किल हो गया है।इस कार्य को बढ़ावा देने में कैन्ट पर स्तिथ कुछ होटलों का पूरा योगदान है। दो चार कमरों का गेस्ट हाउस बनाकर खुल कर धंधा चला रहे है। वही सीमा चौधरी ने कहा कि पुलिस की लापरवाही से महिला यात्रियों की सुरक्षा खतरे में है। इतना ही नहीं, वाराणसी जैसी सांस्कृतिक नगरी की छवि भी धूमिल हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो युवा फाउंडेशन आंदोलन की राह पकड़ेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस लड़ाई में उनके साथ सामाजिक संगठनो ने भी पूरा सहयोग कर साथ खड़े होने को कहा है।
वही शहरवासियों का कहना है कि जब राजधानी जैसी सुरक्षा व्यवस्था कैंट स्टेशन पर नाकाम साबित हो रही है, तो आम गलियों और मोहल्लों का हाल आसानी से समझा जा सकता है।ks