कार की टक्कर से ऑटो सवार दो घायल कार चालक फरार
कार की टक्कर से ऑटो सवार दो घायल कार चालक फरार

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
,जौनपुर खेतासराय क्षेत्र के मनेछा स्थित बादशाही पेट्रोल पंप के पास सोमवार को एक सड़क हादसे ने लोगों को हिला कर रख दिया। तेज रफ्तार कार ने खड़ी ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया,
मूलरूप से आजमगढ़ के निजामाबाद निवासी नौशाद अपने परिवार के साथ ऑटो से अपनी बेटी को उसके घर शाहगंज छोड़कर वापस अपने ससुराल शिवपुर वाराणसी जा रहा था। रास्ते में उक्त स्थान पर ऑटो खड़ा कर पेशाब करने के लिए उतरे थे, तभी पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में सद्दाम (20), निशा बानो (18) घायल हो गए । जबकि नौशाद, उनकी पत्नी जायशा खातून और बेटा सहजान अली ऑटो से बाहर होने के कारण बाल-बाल बच गए। कार चालक घटना के बाद कार सहित मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को निजीय अस्पताल पहुंचाया । पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।