
न्यूज़ खबर इंडिया (संवाददाता अर्पिता)
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी राम प्रवेश दुबे का 14 वर्षीय विनय दुबे गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे स्थानीय बाजार के वाराणसी मार्ग पर अतिक्रमण कर लगाए गए दुकान में खौलते तेल की कड़ाही में गिर गया, जिससे वह झुलस गया। आननफानन में उसे सीएचसी डोभी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
चंदवक बाजार के वाराणसी आज़मगढ़ मार्ग पर पटरी अतिक्रमण कर ठेले पर दुकान लगाए गए हैं। एक ठेले के नीचे जलेबी बनाने के लिए कड़ाही में तेल खौल रहा था। इसी बीच चार लोग आपस में हाथापाई करने लगे। पटरी पकड़कर जा रहा किशोर विनय दुबे उन लोगों से बचने के लिए किनारे भागा तो असंतुलित होकर कड़ाही में गिरने से झुलस गया। घटना से अफरातफरी मच गई। स्वजन व स्थानीय लोग तत्काल सीएचसी डोभी ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डाक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
चंदवक मे वाराणसी आज़मगढ़ मार्ग व चंदवक गाज़ीपुर मार्ग पर सड़क पटरी ठेले खोमचो द्वारा अतिक्रमण से आये दिन जाम की समस्या बनी हुई है वही दूसरी तरफ पटरी पर बने अवैध ऑटो व बस स्टैंड होने से सड़क जाम की समस्या के साथ आये दिन लगातार दुर्घटनाए हो रही है फिर भी सम्बंधित जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए है
वही सम्बंधित जिम्मेदार से जनता पूछ रही है कि चंदवक बाजार मे पटरी अतिक्रमण के खिलाफ कब अभियान चला कर खाली किया जायेगा पटरी अतिक्रमण से आये दिन हो रही दुर्घटना का जिम्मेदार कौन ?