करोड़ों की लूट मामले में दो आरोपियों को STF ने दबोचा
शातिर आदर्श सिंह के खिलाफ लूट, डकैती और जानलेवा हमले जैसे 15 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
आजमगढ़/वाराणसी: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने आजमगढ़ जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलकाता में हुई करोड़ों की ज्वेलरी डकैती के मुख्य आरोपी आदर्श सिंह बेहड़ा और उसके सहयोगी सूरज सेठ को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से लगभग 20 लाख रुपये नगद और बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई गंभीरपुर टोल प्लाजा क्षेत्र में की गई।
गिरफ्तार मुख्य आरोपी आदर्श सिंह बेहड़ा जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र का निवासी है, जबकि उसका साथी सूरज सेठ वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि आदर्श सिंह बेहद शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में लूट, डकैती और जानलेवा हमले जैसे 15 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसका चाचा भी कुख्यात अपराधी था, जो पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। आदर्श ने वाराणसी में किराए के कमरे में रहकर बिहार के अपराधियों बिट्टू और विनोद राय के साथ मिलकर कोलकाता में डकैती की योजना बनाई थी।
3 अगस्त 2025 को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चंदननगर थाना क्षेत्र में स्थित सोहन गोल्ड/डायमंड ज्वेलरी शॉप पर छह हथियारबंद डकैतों ने दिनदहाड़े दुकान में मौजूद लोगों को बंधक बनाकर 5-6 किलोग्राम सोने और हीरे के आभूषण लूट लिए थे। इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों में दहशत फैला दी थी। STF को सूचना मिली थी कि आरोपी आजमगढ़ और आसपास के इलाकों में छिपे हैं। इसके बाद STF ने गंभीरपुर टोल प्लाजा क्षेत्र में घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि डकैती के लिए चोरी की मोटरसाइकिल और हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। लूट के बाद आरोपी रॉची कार से वाराणसी लौटे और माल को आदर्श सिंह के गांव बेहड़ा में बांटा गया।