
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता (अर्पिता)
केराकत जौनपुर. थानागद्दी मुढईला मार्ग पर परमिट फेल बिना इंश्योरेंस के धड़ल्ले से स्कूली बसों का संचालन हो रहा है
वही धड़ल्ले से यूपी 65 ए टी 4950 डग्गामार वाहनों मे बच्चे ढोने के साथ बच्चो के जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है
जहां प्रदेश सरकार व जिलाधिकारी जौनपुर ने बच्चो के सुरक्षा के हित मे द्वारा डग्गामार स्कूली बसों पर
शिकंजा लगाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को कड़ी आदेश्वर निर्देश दिया गया है
वहीं कुछ स्कूल प्रबंधक द्वारा उनके आदेश और निर्देश के धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं बच्चों के जीवन को खतरे में डालकर डग्गा मार बसों का संचालन कर रहे हैं