उत्तरप्रदेशजौनपुर

लिफ्ट टूट कर गिरने से दबकऱ युवक की मौत

लिफ्ट टूट कर गिरने से दबकऱ युवक की मौत

 

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता

जौनपुर ।

जिले के मछली शहर कोतवाली अंतर्गत सैयदबाड़ा मोहल्ले में मंगलवार को जुगाड़ से बनाई गई एक लिफ्ट के टूटकर गिरने से उसमें दब कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। अचानक हुए इस घटनाक्रम से पूरे इलाके में जबरदस्त हड़कम्प मच गया। लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई।

मछलीशहर की डिप्टीएसपी प्रतिमा वर्मा कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस मृतक के शव को लेकर पोस्टमार्टम कराना चाह रही थी लेकिन परिजन नहीं तैयार हुए। इसके चलते घंटे देर तक मशक्कत होती रही। परिजन इसके पीछे चक्की खरीदने के लिए लेकर गए पांच लाख रुपए लूटने और धारदार हथियार से मारने का आरोप लगाते हुए घण्टों बवाल किया।

थाना सुजानगंज के सुल्तानपुर गांव निवासी 19 वर्षीय महेंद्र कुमार उर्फ राज पुत्र उमाशंकर कस्बे में आटा चक्की मशीन खरीदने आया था ।

वह महतवाना मोहल्ला स्थित उक्त दुकान पर पहुंचा ।

जहां दुकानदार उसे अपने साथ लेकर सैय्यदवाड़ा स्थित गोदाम पर गया । दोनों ऊपरी तल पर रखी आटा चक्की मशीन देखने के बाद जुगाड़ से बनाई गई अस्थाई लिफ्ट में उसको रखकर नीचे उतरने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान जुगाड़ से बनाई गई लिफ्ट अचानक टूट गई।

युवक कई फीट नीचे जमीन पर आकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया । दुकानदार व पास पड़ोस के लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन खून अधिक बहने से रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

घटना स्थल पर मौजूद आसपास के लोगों का कहना है कि यह हादसा लिफ्ट के टूटने के कारण ही हुआ।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली के इंचार्ज उपनिरीक्षक शान मोहम्मद ने बताया है कि शव को कब्जे में ले लिया गया है।परिजनों से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा। घटना की जांच पड़ताल जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!