उत्तरप्रदेशचन्दवकजौनपुर
मैजिक लोडर में पिस्टल के साथ युवक की रील वायरल, मुकदमा दर्ज
मैजिक लोडर में पिस्टल के साथ युवक की रील वायरल, मुकदमा दर्ज

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता चंदवक
चंदवक, जौनपुर। थाना क्षेत्र के अमुवार गांव में सोमवार की शाम मैजिक में अवैध पिस्टल रखकर गाडी चलाते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में युवक अपनी आईडी पर ‘दीना नेता’ लिखकर सरेआम हथियार के साथ रौब जमाते हुए नजर आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक को पुलिस-प्रशासन का कोई भय नहीं है और वह खुलेआम हथियार लहराकर समाज का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है। लोगों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। हलाकि ऐसे वायरल वीडियो क़ी न्यूज़ खबर इंडिया चैनल व पोर्टल कोई पुष्टि नहीं करता हैं प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है युवक की पहचान कर ली गई है। मुकदमा दर्ज कर युवक की गिरफ़्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।