मेडिकल कालेज जौनपुर में नारी सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत पखवाड़े का भव्य आयोजन
मेडिकल कालेज जौनपुर में नारी सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत पखवाड़े का भव्य आयोजन।*

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
*जौनपुर:* जिला प्रशासन जौनपुर एवं मेडिकल कालेज जौनपुर के संयुक्त तत्वाधान में नारी सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत एक भव्य पखवाड़े का आयोजन 17 सितम्बर, 2025 को उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मंत्री, शहरी विकास एवं ऊर्जा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार तथा जौनपुर के प्रभारी मंत्री डॉ. ए.के. शर्मा जी रहें। तथा इस सभा की अध्यक्ष, माननीय सांसद, राज्यसभा, श्रीमती सीमा द्विवेदी जी रहीं। शाहगंज के विधायक माननीय रमेश सिंह जी, माननीय विधान परिषद सदस्य, श्री बृजेश सिंह ‘प्रिशु’ जी, जिलाधिकारी श्री दिनेश चन्द्र जी, माननीय मुख्य विकाश अधिकारी, श्री ध्रुव खड़िया जी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० लक्ष्मी सिंह एवं मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य, प्रो० डा० आर०बी० कमल जी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत में क्रमशः बुके, साल, मोमेंटो तथा पौधा देकर किया गया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश चंद्र ने माननीय मुख्य अतिथि को कार्यक्रम की रूप रेखा एवं विभिन्न विभागों से आकर प्रदर्शनी लगाने वाले अधिकारीयों एवं कर्मचारियों का विस्तृत रूप में परिचय कराया गया। मेडिकल कालेज के विभिन्न विभागों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं ब्लड डोनेसन कैंप के बारे में भी अवगत कराया गया। माननीय मुख्य अतिथि द्वार अपने उद्बोधन में बताया गया कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश निरंतर नई ऊँचाइयों को प्राप्त कर रहा है। उनके मार्गदर्शन में संचालित योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। श्री शर्मा ने विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण की दिशा में चलाई जा रही योजनओं जैसे ‘ *बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं* , *उज्ज्वला योजना, पौषण अभियान तथा स्व-रोजगार एवं कौशल विकास* कार्यक्रमों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि “महिलाओं के सशक्तत होने से ही समाज और राष्ट्र का सशक्तिकरण संभव है। आज ही माननीय प्रधानमंत्री जी का जन्मदिवस है इस पर श्री शर्मा जी द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी।
माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि ” *नारी केवल परिवार की धुरी नहीं है, बल्कि समाज और राष्ट्र की प्रगति की आधारशिला है।”* यदि महिला शिक्षित, स्वालंबी और स्वस्थ होगी तो परिवार, समाज और राष्ट्र अपने आप प्रगतिशील बनेगा। सांसद जी ने नागरिको एवं समाज से भी आहान किया कि वे सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लें जो उनके योग्य है और जागरुकता भी फैलाएं ताकि कोई भी महिला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य अवसरों से वंचित न रह जाए। अंत में उन्होंने प्रधानमंत्री की नारी शक्ति व भारत को विश्वगुरू बनाने की दृष्टि की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में भारत निश्चित ही सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनेगा। इस अवसर पर उपस्थित माननीय विधायक एवं अन्य अतिथियों द्वारा भी डबल इंजन की सरकार की सराहना किया गया और धरातल पर चलायी गयी योजनाओं को गिनाकर उपस्थित जनों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर टी०बी० से पीड़ित मरीजो को पोषण पोटली तथा शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए छात्र/छात्राओं को अध्ययन के लिए टैबलेट एवं महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण को ध्यान में रखते हुए उन्हें पोषण युक्त फल एवं खाद्य सामग्री वितरित्त की गई। अधिकारियों ने कहा कि यह पहल न केवल बीमार मरीजों को स्वस्थ बनाने की दिशा में मददगार होगी, बल्कि शिक्षा एवं महिला स्वास्थ्य को भी मजबूत करेगी। अन्त में शपथ समारोह में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे समाज में महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समान अधिकार सुनिश्चित करने में सक्रिय सहयोग करेंगे। साथ ही यह भी प्रतिज्ञा की गई कि नारी शक्ति के उत्थान एवं राष्ट्र निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को बढ़ावा देने हेतु निरंतर प्रयास किए जाएंगे। सभी ने एक स्वर में कहा कि ” *सशक्त नारी ही सशक्त राष्ट्र की आधारशिला है* ।”
इस अवसर पर जिले के अधिकारी, कर्मचारी एवं मेडिकल कालेज के चिकित्सा शिक्षक एवं कर्मचारियों ने मिलकर-जुलकर आंधी तूफान एवं बारिस के बाद भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।