
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनी दौरे पर गुरुवार की सुबह काशी पहुंचेंगे। प्रोटोकॉल के मुताबिक वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से करीब आधे घंटे पूर्व करीब 10.50 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। इसके बाद मोदी के साथ ही हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड पर आएंगे।
दोनों नेता सड़क मार्ग से ताज होटल पहुंचेंगे। होटल में द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री पुलिस लाइन हेलीपैड आएंगे। उन्हें विदाई देने के बाद सर्किट हाउस लौटेंगे। देर शाम वह ताज होटल पहुंचेंगे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ गंगा आरती देखने रविदास घाट जाएंगे। इसके बाद ताज होटल में मॉरीशस के प्रधानमंत्री को रात्रिभोज पर आमंत्रित करेंगे। रात्रिभोज में विदेशी डेलीगेट्स के अलावा विदेश मंत्रालय के अधिकारी और प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि होंगे। योगी सर्किट हाउस में रात्रिप्रवास के बाद अगले दिन मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। यहां से बाबतपुर एयररपोर्ट जाएंगे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के विदा होने के बाद वह रवाना होंगे।