
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर थाना मीरगंज क्षेत्र के सई नदी में 6 दिन बीतने के बाद भी नहीं मिला गोताखोरों को दयाराम चौहान का शव
3 सितंबर को दयाराम चौहान निवासी पूरे लालपुर चौहान बस्ती सई नदी में नहाने गया था नहाते समय दयाराम चौहान डूब गया 6 दिनों से लगातार गोताखोरों के द्वारा शव को ढूंढा जा रहा है लेकिन अभी तक गोताखोरों को नहीं मिल सकी कामयाबी