
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर. जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बुजुर्गा गांव में एक युवक का शव नीम के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ मिला। जिस घटना के कारण से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्गा गांव निवासी ओमप्रकाश गौतम (46) अपने घर से किसी काम के लिए निकले थे। कि लगभग 6:30 बजे गांव का एक 15 वर्षीय किशोर खेत अपने खेत में पानी भरने गया तो उसने एक नीम के पेड़ पर ओमप्रकाश को लटकते देखा। वह घबराकर घर की ओर भागा और परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर परिजन घटना स्थल के मौके पर पहुंचे और ओमप्रकाश को जिंदा समझकर पेड़ से उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। महिलाएं और बच्चे बिलखने लगे। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दे दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को नीम के पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आपको बताते चलें कि मृतक के दो बेटे और दो बेटियां हैं। जिनका रो रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं इस घटना से पुरे क्षेत्र में कोहराम मच गया।