
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी। महिलाओ मे एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल साकेत, नई दिल्ली और सूर्या सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल वाराणसी एवं महिला भूमिहार समाज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमें वरिष्ठ डॉक्टर इंदू सिंह जी ने कहा कि “,महिलाएं अपने घर –परिवार,पति एवं बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहती हैं लेकिन स्वयं के स्वास्थ्य की सदैव अनदेखी करती हैं l इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ की टीम बुलाई गई है।”
महिलाओं में बढ़ते कैंसर को देखते हुए,कैंसर स्पेशलिस्ट द्वारा महिलाओं का जांच किया गया और सभी प्रकार के रोगों की जांच ,आहार परामर्श एवं फिजियोथेरेपी के बारे में उससे संबंधित डॉक्टर्स की टीम ने महिलाओं को जागरूक किया ,और स्वास्थ्य के प्रति की जाने वाली लापरवाही के परिणाम से भी अवगत कराया।
जांच शिविर में उपस्थित डॉक्टर्स की टीम में डॉक्टर इंदू सिंह जी, डा वैशाली पालीवाल, डॉक्टर मुक्ता सिंह, डॉक्टर करिश्मा यादव ,डॉक्टर ए के.सिंह, डॉक्टर गाजिया, डॉक्टर श्रुति, डॉक्टर गोल्डी, डॉक्टर आर. एन. मिश्रा ने सैकड़ों महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच किया और उन्हें आवश्यक परामर्श एवं निःशुल्क दवाएं वितरित किया
महिला भूमिहार समाज की तरफ से स्वास्थ्य शिविर मे आये हुए सभी डाक्टरों को अंगवरत्रम एवम स्मृति चिंन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शिविर में महिला भूमिहार समाज के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर अपना योगदान और सेवा दिया।जिसमें डॉक्टर राजलक्ष्मी राय , पूनम सिंह , किरन सिंह ,सोनी राय, , चंद्रकला राय , पूनम सिंह ,बंदना सिंह , किरन राय ,स्वपनिल रश्मि , प्राची राय, नीलिमा, आशा राय, प्रतिमा, अनीता राय, पूनम सिंह खुशबू, अनीता सुमन राय , उमा राय, बबीता, सरिता ऋतु, , प्रिया, थी।