उत्तरप्रदेशजौनपुर

निष्ठा व ईमानदारी से करें दायित्वों का निर्वहन-जिलाधिकारी जौनपुर

निष्ठा व ईमानदारी से करें दायित्वों का निर्वहन-जिलाधिकारी जौनपुर

 

न्यूज़ खबर इंडिया 

जौनपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत चयनित विभिन्न व्यवसायों के 16 अनुदेशकों को आज कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह “प्रिंशू” तथा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण लखनऊ स्थित लोकभवन सभागार से दिखाया गया, जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपना संबोधन दिया।

एमएलसी बृजेश सिंह “प्रिंशू” ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पारदर्शिता व शुचिता के साथ नियुक्तियां दी जा रही हैं। शासन का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि उद्यमिता को बढ़ावा देने और युवाओं को कौशलयुक्त बनाने के लिए सरकार सतत प्रयास कर रही है।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने नवचयनित अनुदेशकों को बधाई देते हुए कहा कि सेवा में आने के बाद सबसे महत्वपूर्ण है – उत्साह, निष्ठा और ईमानदारी। आशा है कि सभी अनुदेशक पूरे समर्पण भाव से कार्य कर विभाग को नई ऊँचाइयों पर ले जाएंगे।

जिन नवचयनित अनुदेशकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र मिला उनमें वैशाली, किरण, अनिल कुमार यादव, राजकुमार, राजू सोनकर, पूजा गुप्ता, सोनी यादव, आशुतोष सिंह, रामप्रवेश मौर्य सहित अन्य शामिल रहे। नियुक्ति पत्र पाकर उनके चेहरे खिल उठे और परिजन भी गदगद दिखाई दिए।

कार्यक्रम के अंत में नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई कॉलेज मनीष पाल ने सभी अतिथियों, अधिकारियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!