उत्तरप्रदेशवाराणसी
रहस्यमय परिस्थितियों में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
रहस्यमय परिस्थितियों में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौरा उपरवार गांव में विश्वकर्मा पूजा की रात 28 वर्षीय मुलायम रहस्यमय परिस्थितियों में घायल हो गए। परिजन उन्हें उपचार के लिए वाराणसी के एक निजी अस्पताल ले गए, जहाँ सोमवार को उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत का कारण ब्रेन स्ट्रोक और उच्च रक्तचाप बताया गया है। वहीं मृतक के परिजन इसे मारपीट का मामला बता रहे हैं। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई की जाएगी