
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर। आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के बरौना गांव निवासी 46 वर्षीय अरविंद गुप्ता पुत्र संतु रविवार की सुबह जौनपुर से बाइक द्वारा घर जा रहे थे। इसी दौरान गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के टिहरी गांव के पास सांड से टकरा गए जिससे सिर में गंभीर चोट आ गई। उन्हें स्थानीय लोगों को सहयोग से जौनपुर जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया। प्राइवेट हॉस्पिटल गए फिर वाराणसी जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। जिला अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।