
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र में एक सिपाही पर किशोर को धमकाने का आरोप लगा है। घटना कोटवा गांव की है जब एक 17 वर्षीय किशोर आयुष अपनी बहन को खुशी को देववाणी इंटर कॉलेज से लेकर जा रहा था इसी दौरान रास्ते में कोटवा पुलिस चौकी के सिपाही सुशील शुक्ला एक अन्य सिपाही के साथ बाइक रोककर पूछा की लड़की को कहां ले जा रहे हो किशोर आयुष ने बताया वह उसकी बहन है हम लोग घर जा रहे हैं। सिपाही ने उसकी बात नहीं मानी और हमको चौकी पर ले जाने लगे और विरोध करने पर पिस्तौल तान दी। फिर चौकी इंचार्ज को बुलाकर चौकी पर ले गए।जहां पर माफी मांगने पर ही छोड़ा। एसीपी संजीव कुमार वर्मा ने स्पष्ट किया कि सिपाही के पास बंदूक का कवर नहीं था इसलिए वह बेल्ट में लगा हुआ था। वहीं थानाध्यक्ष निकिता सिंह का कहना है पिस्तौल तानने की बात गलत है उनके अनुसार आपस में मारपीट हुई थी पूछताछ के लिए पुलिस उन्हें ले गई थी ।