
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर जफराबाद।स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास से शनिवार को एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गयी।पीड़ित का फिलहाल मुकदमा दर्ज नही हुआ है।जीआरपी तथा सिविल पुलिस के बीच पीड़ित झूल रहा है।
क्षेत्र के जमैथा गांव निवासी प्रदीप कुमार शर्मा की पुत्री का पेट की परीक्षा थी। शनिवार की भोर में वे अपने पुत्री को अपनी बाइक से ट्रेन पर बिठाने स्टेशन पर आये थे।बाइक स्टेशन के पास स्थित हनुमानजी के मंदिर पर खड़ी करके वे पुत्री को ट्रेन में बिठाने प्लेटफार्म पर गए थे।जब वे पुत्री को बिठाकर बाहर निकले तो देखा बाइक गायब थी।वह स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के जवानों को सूचना दिया।घटना के दो घण्टे तक वे स्टेशन पर जीआरपी चौकी के स्टॉप को दिया।वहां से जीआरपी के लोगों ने कहा कि मामला सिविल पुलिस का है।पीड़ित जफराबाद थाने पर गया।वहां से थानाध्यक्ष के आदेश पर चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह मौके पर जाकर जांच पड़ताल किया।उन्होंने बताया स्टेशन के बिल्डिंग से सटकर बाइक रखी गयी थी।वह एरिया जीआरपी के क्षेत्र में आता है।जबकि जीआरपी चौकी प्रभारी हरिकेश ने बताया कि जहा से बाइक गायब हुई है वह एरिया सिविल पुलिस का है।