
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जैसीज चौराहे के पास शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर मानक के विपरीत संचालित हो रहे एक अस्पताल को सील कर दिया। विभाग की इस कार्रवाई को लेकर जहां आमजन ने राहत की सांस ली, वहीं मात्र 10 मीटर की दूरी पर संचालित दूसरे अस्पताल पर कोई कार्रवाई न होने से स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में मानकों के विपरीत चल रहे अस्पतालों का जाल फैला हुआ है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अकसर इन पर मेहरबान नजर आता है। आए दिन लापरवाही के आरोप लगने के बावजूद विभाग जांच का हवाला देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देता है। इससे बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है