उत्तरप्रदेशजौनपुर
थाना केराकत पुलिस टीम ने गुमशुदा मोबाइल को बरामद कर किया सुपुर्द-
थाना केराकत पुलिस टीम ने गुमशुदा मोबाइल को बरामद कर किया सुपुर्द-

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर केराकत
थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह केराकत के नेतृत्व में थाना केराकत पुलिस द्वारा अथक प्रयास कर आनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदक विकास कुमार पुत्र इन्द्रदेव निवासी मुर्तजाबाद मुफ्तीगंज जनपद जौनपुर के खोये हुए मोबाइल OPPO A76 बरामद कर आवेदक को सुपुर्द किया गया।