
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर थानाध्यक्ष केराकत के नेतृत्व में थाना केराकत पुलिस टीम द्वारा 01अभियुक्त विनीत निषाद पुत्र नन्दलाल निषाद नि0 ग्राम बेलांव थाना केराकत जनपद जौनपुर को 01 तमंचा व कारतुस 0.315 बोर के साथ आज दिनांक 09.09.2025 को बारी मोड मीरपुर थाना केराकत जौनपुर से गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना केराकत पर मु0अ0सं0-247/2025 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट विरूद्ध अभियुक्त विनीत निषाद उपरोक्त के पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय जौनपुर किया गया ।